पूर्णिया बिहार 4 फरवरी 25अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
26.340 लीटर विदेशी शराब किया गया जप्त।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट ।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के डंगराहा ओ०पी० प्रभारी, सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती एवं वाहन जाँच हेतू ओ०पी० से प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक CNG टेम्पु अवैध विदेशी शराब लेकर पूर्णियाँ मोड़ की तरफ से दालकोला चेकपोस्ट की ओर जा रही है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू संध्या गश्ती पदाधिकारी दालकोला चेकपोस्ट पर पहुँचकर वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में पूर्णियाँ मोड़ की ओर से आ रही एक CNG टेम्पु पुलिस द्वारा वाहन जाँच होता देखकर टेम्पू चालक टेम्पू छोड़कर फरार हो गया। तत्पश्चात CNG टेम्पु की विधिवत तलाशी ली गई तो टेम्पु से कुल-26.340 विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब एवं CNG टेम्पु को विधिवत जप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डंगराहा ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
महोबा04फरवरी25*मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने कराया खत्म*
सतना04फरवरी25* मझगवां को तोड़कर चित्रकूट को बनाया जाएगा नया सब डिवीजन*
मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।