September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम

पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम

पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं
परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

पूर्णिया बिहार। श्री अंशुल कुमार जिला पदाधिकारी से अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमारजन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत शिकायत के मामले प्राप्त हो रहे थे।
जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा
निष्पादन के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित किया गया।
जांच के लिए दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर 2025 को तिथि निर्धारित किया गया।
जांच दल द्वारा दिनांक 26 को 07 अंचल क्रमशः बनमनखी, जलालगढ़, पूर्णिया पूर्व,कसबा,के 0नगर,श्रीनगर एवं रुपौली में उक्त से संबंधित गहन जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के अवलोकनोप्रान्त त्वरित अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar