पूर्णिया बिहार 23 फरवरी25*खाटू श्याम निशान यात्रा पैदल गुलाब बाग खाटू मंदिर तक श्रद्धालुओं का हुजूम।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ ठाकुरवादी मंदिर से खाटू श्याम निशान यात्रा पैदल गुलाबबाग खाटू मंदिर तक किया गया जिसमें लगभग 400 से 500 भक्ति मौजूद थे जिसका सेवा स्टॉल लगाकर पानी जूस बिस्कुट इत्यादि का प्रबंध उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार द्वारा कस्बा नगर परिषद क्षेत्र में किया गया इस मौके पर मनीष चौधरी संतोष खेमका मिट्ठू चौधरी इत्यादि नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद को बुके देकर स्वागत किया एवं खाटू श्याम का शाल देकर किया इस शुभ अवसर पर हर चौक चौराहे पर लोगों ने खाटू श्याम निशान यात्रा पुरजोर स्वागत किया इस श्याम निशान यात्रा में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई सबों के हाथों में झंडा लहरा रहे थे सबों के जुबान पर बस एक ही नारा था जय श्री राम जय श्री राम।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*