October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार । 

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार । 

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार । 

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट‌

पूर्णिया बिहार। थानाध्यक्ष मरंगा गुप्त सूचना मिली कि पप्पू कुमार कुमार ठाकुर, पिता-अशोक कुमार ठाकुर, सा०-मरंगा, थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ, जो मोबाईल की चोरी एवं छिनतई करता है. मरंगा बायपास के निकट छिनतई किये हुए मोबाइल को बेचने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जब मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ मरंगा बाईपास के पास पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू कुमार ठाकुर, पिता-अशोक कुमार ठाकुर, सा०-मरंगा, थाना-मरंगा जिला पूर्णियाँ बताया। पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से एक छिनतई का मोबाइल एवं छह सिम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पप्पू कुमार के द्वारा बताया गया कि दिनांक-21.12.2024 को उनके द्वारा दो लोग को पाँच मोबाइल बेचा गया है जो अभी मरंगा चौक के पास पैसे देने आ रहे हैं।

पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार । 

तत्पश्चात बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त पप्पू कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी जब पप्पु कुमार की निशानदेही पर मरंगा चौक पहुँचे तो काला रंग का एक थार वाहन सड़क के किनारे खड़ा था। वाहन के पास जब पुलिस पहुँची तो वाहन में बैठे हुए दो व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास किये जिन्हें साथ के बल द्वारा वाहन में ही रोक लिया गया। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शुभम पोद्दार, उम्र-19 वर्ष, पिता-विष्णुदेव पोद्दार सा०-शारदानगर, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ तथा शिव सिंह, उम्र 18 वर्ष, पिता-विवेकानंद सिंह, सा०-मिलकी थाना-मरंगा जिला पूर्णियाँ बताया। दोनों व्यक्तियों एवं वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास एवं गाड़ी से कुल 14 छिनतई की हुई मोबाइल बरामद हुई। बरामद सभी मोबाइल एवं वाहन को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस सम्पूर्ण कारवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है। इनके प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य एवं समन्वय के बदौलत ही मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकी है।

Taza Khabar