पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार।
पूर्णिया बिहार । टीम में शामिल श्री अमन प्रकाश, श्र०प्र०प०, पूर्णिया पूर्व, श्री अमरनाथ यादव, श्र०प्र०पदा०, डगरूआ, श्री कुमार गौरव, श्र०प्र०पदाधिकारी, के०नगर, श्री आदित्य कुमार, श्र०प्र० पदाधिकारी, अमौर, पूर्णिया एवं अन्य सहयोगी मो० सज्जाद, बचपन बचाओ प्रयास जैक सोसाईटी के सदस्य मो० साहीद, शेखर एवं पुलिस बल के सहयोग से शहर के विभिन्न दूकान/प्रतिष्ठान/ होटल / रेस्टोरेन्ट /ढ़ावा में निरीक्षण किया गया।
श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संबंधित ढाबा एवं प्रतिष्ठानों से कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है।
विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया।
दोषी नियोजकों यथा श्री विजय स्वीट्स, बेल्डिंग दूकान एवं न्यू जगदम्बा रेस्टोरेन्ट तथा तारा फास्ट फूड के मालिक के विरुद्ध बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन), 1986 के अन्तर्गत एफ०आई०आरo दर्ज करते हुए नियोजकों पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 (बीस हजार से पचास हजार तक) का जुर्माना की वसूली की जाएगी।
विमुक्त बाल श्रमिकों को विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-