पूर्णिया बिहार 2 अप्रैल25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई , 180.5 लीटर एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल से मोहम्मद इरफान कामिल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबरें
पूर्णिया बिहार । जिले के सदर थानाध्यक्ष को विशेष छापामारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि श्रवण कुमार, पिता बैजनाथ राय, सा० गुलाबबाग, श्रीराम कॉलोनी, जो राजपूत रोड लाईन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट दमका में चलाता है, जिसके आड़ में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता है, अभी-अभी ट्रांसपोर्ट में चलने वाली ट्रक के द्वारा पश्चिम बंगाल से शराब लाकर मो० नौशाद के मक्का गोदाम के बगल में मो० फैसल के परती जमीन में ट्रक से शराब उत्तार रहा है जिसे तुरंत छापामारी करने पर पकड़ा जा सकता है। शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी दल जब मो० नौशाद के मक्का गोदाम के पास पहुँचे तो उसके बगल वाले खेत में एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जिसके पास कुछ कार्टून भी दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही खेत में खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम श्रवण कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता बैजनाथ राय, सा० गुलाबबाग, श्रीराम कॉलोनी, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात पकड़ाए व्यक्ति एवं आसपास के स्थानों की विधिवत तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से एक मोबाईल एवं आस पास झाड़ियों में छिपाकर रखा हुआ कुल 180. 500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद मोबाईल एवं विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में विदेशी शराब की तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।