पूर्णिया बिहार 18 फरवरी25*अपराध की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। रात्रि जानकीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की ग्राम-रामपुर तिलक में हाहा पुल के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ ग्राम-रामपुर तिलक में हाहा पुल के पास पहुँचे तो देखे कि हाहा पुल के पास दो व्यक्ति खड़े है जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किये जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. पिंटू कुमार उम्र-19 वर्ष, पिता-राम कृष्ण मंडल, सा०-रामपुर तिलक, वार्ड नं0-02, थाना-जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ 2. जनक कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता महानंद मंडल, सा०-रामपुर तिलक, वार्ड नं0-02, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् व्यक्तिीयों कि बारी-बारी से विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कटट्टा, दो जिन्दा कारतुस एवं दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद देशी कटट्टा, जिन्दा कारतुस एवं मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में जानकीनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-