पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल 25* वीर कुंवर विजयोत्सव समारोह को सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व सांसद आनंद मोहन भवानीपुर प्रखंड में
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। 23 अप्रैल 2025 को कला भवन, पूर्णिया में आहूत बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व सांसद आनंद मोहन आज भवानीपुर प्रखंड के कैमई-सोनदीप,असकतिया,भुरकुंडा, बलिया,करमनचक, पिपरा, बहदुरा आदि गांव में सघन जन सम्पर्क चलाया।
उन्होंने कहा कि भारत को भारत बनाने में, इसके यश और कृति के पताके को दिग -दिगंत तक लहराने में हम क्षत्रिय का अहम योगदान है। मुल्क की आजादी में हमारा बलिदान और आजाद भारत के नव निर्माण में हमारे योगदान को कोई नकार नहीं सकता।
भारत का इतिहास हमारी शूर- वीरता और पराक्रम का इतिहास है। हमारी तलवारों से टकराकर आक्रांताओं की हिम्मत भारत की तरफ़ नजर उठाने की नहीं थी, लेकिन आज के दिनों ऐरे-गैरे लोग भी हमें गालियां दे जाते हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में हमारे पूर्वजों का अपमान कर जाते हैं। हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ होता है। अब यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है। यह वक्त का तकाजा है कि सरकार संसद में इसके खिलाफ सख्स कानून बनायें। उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर देश भर के दिग्गज नेता पूर्णियां पधारेंगे।
उन्होंने अपील की कि स्वाभिमान की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप सपरिवार ससमय 23 अप्रैल 2025 के सुबह 10:30 बजे कला भवन आने का कष्ट करें।
लोगों ने श्री मोहन का जगह जगह फूल मालाओं, बाजे- गाजे और पटाखों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और 23 अप्रैल को पूर्णिया पहूंचने का वादा किया।
गांव के इस सघन जन सम्पर्क में माधव सिंह, अवधेश सिंह, चन्दन सिंह, आजाद सिंह, दिलीप सिंह, अशोक सिंह, निहार चंद , नुनु सिंह शंभु सिंह, प्रो. विभाष प्र. सिंह प्रभास सिंह, नीरज कुमार सिंह आदि शामिल हुए
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*