पूर्णिया बिहार 11 अप्रैल 25*लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटी गई मोबाईल एवं पिकअप के साथ पाँच अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत मध्य रात्रि को सिशवा ढाला के पास पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर मुर्गा लोडेड पिकअप को लूट लिया गया था। उक्त जानकारी पूर्णिया आरक्षित अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करदी इस संबंध उन्होंने बताया कि बनमनखी थाना कांड सं0 111/25, दिनांक 07.04.25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड दर्ज होने के उपरांत अगले दिन उक्त लूटे गये पिकअप को बहेलिया स्थान से बरामद किया गया। उक्त लूट की घटना के सफल उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में पु०नि०-सह थानाध्यक्ष, बनमनखी एवं पु०अ०नि० संतोष कुमार के साथ एक SIT का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा उक्त कांड का मानवीय / तकनीकि आधारित अनुसंधान करते हुए सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज नहर पुल के पास छापेमारी कर घटना में शामिल 05 (पाँच) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में चालक एवं खलासी का लूटा गया मोबाईल, लूटा गया मुर्गा के बिक्री के बाद बंटवारा किया गया रूपया में से 25,450/- रू0 एवं घटना में प्रयुक्त कार, पिस्टल तथा दो गोली बरामद कर जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना में शामिल अपने एक अन्य साथी के संलिप्तता के संबंध में बताया गया है जिसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तारी :-
01. मो० अंशराज, पिता मो० जिब्राईल, सा० सरसी, वार्ड नं0 15, थाना सरसी,
02. सुजीत कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता दयानंद मेहता, सा० कादरगंज, वार्ड नं0 08, थाना सरसी,
03. मो० सेराजुल, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० मोहर्रम, सा० सरसी, वार्ड नं0 15, थाना सरसी,
04. मो० निहाल, उम्र 23 वर्ष, पिता मो० रब्बानी, सा० सरसी, वार्ड नं0 14, थाना सरसी,
05. अमित कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता भुपेन्द्र यादव, सा० किशनटोली, वार्ड नं0 01, थाना मीरगंज, सभी
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*