पटना बिहार31अक्टूबर*इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत कांग्रेस इंटक ने बांटी भोजन सामग्री के पैकेट।
______________________
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को दोपहर 04:00 बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस इंटक के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर सेवा एवं समर्पण दिवस के तहत असहाय,गरीब जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री के पैकेट एवं सर्फ,साबुन डिटॉल माचिस आदि वितरण किया। बुढ़ानाथ एवं मुसहरी घाट के झोपड़पट्टी में रह रहे लगभग 70 ज़रूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया। मौके पर इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा का पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- इंदिरा गांधी का जीवन विश्व में भारत की महिलाओं को एक सशक्त महिला के रूप में पहचान दिलाने वाला है।। इंदिरा नारी शक्ति की बेमिसाल प्रतीक है। बतौर प्रधानमंत्री उनके दमदार फैसलों ने पूरे देश को में क्रांति ला दी थी। वैश्विक पटल पर देश को सशक्त पहचान दिलाने में इंदिरा गांधी के अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा।उपाध्याय ने आगे कहा- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत असहाय लोगों के बीच पूरे हफ्ते जनकल्याण गतिविधियां जारी रहेगी।यही पूर्व प्रधानमंत्री के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा। मौके पर महासचिव मंटू यादव, डॉ आरिफ आजाद,डा विश्वजीत कुमार,पूर्व सैनिक जगदीश झा,कथावाचक पंकज चौधरी,प्रो सिकंदर चौधरी,अधिवक्ता राजीव कुमार,कामेश्वर मंडल, सेवानिवृत्त उपेंद्र राम आदि मौजूद थे।
सधनयवाद ।
भवदीय
ओमप्रकाश उपाध्याय
प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस इंटक बिहार
जरूरतमंदों बीच भोजन का पैकेट एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते बिहार राज्य इंटक के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय
More Stories
नई दिल्ली23मई25*पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत!
अयोध्या23मई25*सिक्किम में साहस का परिचय देते हुए शहीद हुआ अयोध्या का लाल,*
लखनऊ23मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8बजे की बड़ी खबरें……………….*