पंजाब29सितम्बर*लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री न्यायाधीश अमनदीप सिंह ने अबोहर पहुंच कर मीटिंग की
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा लोगों को आपसी समझौतों व कानून के बारे में जागरूक करने तथा जरूरतमंद लोगों को लीगल सर्विस अथॉरिटी के माध्यम से इंसाफ दिलाने के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री सीजीएम न्यायाधीश अमनदीप सिंह ने अबोहर पहुंचे। उन्होंने मीडियेटर सैंटर में एडवोकेट श्रुति भीमवाल व जैसमीन बिश्रोई, एडवोकेट श्रवण कुमार, पैनल लेयर डीएलएसए, पीएलवी नरेश कम्बोज के साथ मीटिंग कर विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि लीगल सर्विस अथॉरिटी कई परिवारों के आपसी समझौते करवा चुके हैं। जो जरूरतमंद लोग अपना वकील नहीं कर सकते वह लीगल सर्विस अथॉरिटी को पत्र लिखकर फ्री में वकील उपलब्ध करवा कर इंसाफ पा सकते हैं।
फोटो:7, मीटिंग करते न्यायाधीश।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता