अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता
पंजाब29नवम्बर2022*अबोहर-कंधवाला रोड पर सीवरेज विभाग द्वारा खोदे गए खड्डे बन रहे हादसों का कारण
खड्डों से वाहनों को पहुंच रहा भारी नुक्सान : राजू चराया
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर कंधवाला रोड पर नहर के निकट कालोनी वालियों ने सीवरेज का कनेक्शन लिए थे। सीवरेज विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता वाली कहावत सच करते हुए कालोनियों को कनैक्शन तो दे दिया लेकिन खड्डों को भरने की जहमत नहीं उठाई। इन खड्डों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन सीवरेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से इससे तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता जबतक बड़ा हादसा न हो जाये और किसी की जान न चली जाए। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने सीवरेज बोर्ड के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इन खड्डों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:4, अबोहर-कंधवाला रोड सीवरेज विभाग द्वारा खोदे गए
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर18अक्टूबर 25*तिकुनियां क्षेत्र से पकड़ा गया आदमखोर लैपर्ड