पंजाब29जनवरी*बहाववाला पुलिस ने 10.5 लाख रूपये नगदी पकड़ी
पैसा सरकारी खजाने में जमा करवाया गया
अबोहर, 29 जनवरी (शर्मा): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा कड़ी सख्ती कर रखी है। इसके तहत स्टेट नाकाबंदी भी जारी है। फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह के नेतृत्व में थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार व चुनावी टीम द्वारा गांव बजीतपुर भोमा पर नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में एक कार राजस्थान की ओर से आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो कार में से 10.5 लाख रूपये की नगदी बरामद हुई। गाड़ी चालक अमर सिंह पुत्र फूलचंद वासी नूरपुर राशि के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने पैसे को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया। पुलिस द्वारा स्टेट नाकाबंदी जारी है। डीएसपी बल्लुआना ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाशत नहीं की जायेगी। राजस्थान व हरियाणा से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
फोटो:1, चैकिंग करती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*