पंजाब29जनवरी*ट्रक चालक 15 किलो पोस्त सहित काबू
अबोहर, 29 जनवरी (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, सबइंस्पैक्ट रविंद्र शर्मा, स्टेट नाका गुमजाल एएसआई हरमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक ड्राईवर के पास से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान जगतार सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी मसीतपल कोट थाना टांडा जिला हुशियारपुर के रूप में हुई। आरोपी को डयूटी मैजिस्ट्रेट लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहां उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में भेज दिया। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा स्टेट नाकाबंदी जारी है। राजस्थान से आने वाले हर एक वाहन की चैकिंग की जा रही है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगी।
फोटो:3, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत