पंजाब29अप्रैल*बहू ने सास-ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला थाने पहुंचा
अबोहर, 29 अप्रैल (शर्मा): नगर थाना 1 के प्रभारी मनोज कुमार को करनैल ढाणी निवासी लक्ष्मी पुत्री बाबूराम वासी इंद्रगढ़ उत्तरप्रदेश पत्नी सुमुंदर कुमार पुत्र रमेश कुमार ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर ससुर रमेश कुमार व सास सुनीता रानी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। लक्ष्मी रानी का आरोप है कि उसने समुंदर कुमार से शादी करवाई थी। उसके सास सुनीता रानी व ससुर रमेश कुमार उसे दहेज न लाने को लेकर हम दोनों को घर से निकालते हैं और मारपीट करते हैं। लक्ष्मी रानी ने मांग की है कि उसके सास-ससुर के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:6, जानकारी देती लक्ष्मी रानी व समुंद कुमार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा। ..
*मथुरा 14 जनवरी 26 मुख्य आरक्षी द्वारा कर्तव्य के प्रति बरती गयी घोर लापरवाही। .
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना छाता पुलिस द्वारा गैर इदातन हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*