August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28अक्टूबर*प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग, बनाई टूट हुई सड़क

पंजाब28अक्टूबर*प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग, बनाई टूट हुई सड़क

पंजाब28अक्टूबर*प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग, बनाई टूट हुई सड़क
अबोहर, 28 अक्तूबर (शर्मा): पिछले काफी समय से रेलवे फाटक के दोनों ओर से सड़क टूटी हुई थी जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को विभिन्न अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद विभाग हरकत में आया और तुरंत सड़क को ठीक करवा दिया था जिससे लोगों ने राहत की सांस ली व रेल विभाग व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
फोटो:1, विभाग द्वारा ठीक की गई सड़क।