पंजाब27जुलाई*सीआईए स्टाफ अबोहर-2 में लगाए गए पौधे
अबोहर, 26 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के डीएसपी गौरव यादव ने पंजाब को हराभरा रखने के लिए अभियान चलाया है। जिसके तहत सभी जिलों व थानों के प्रभारियों को पौधे लगाने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज व अन्य पुलिस पार्टी ने अपने स्टाफ में पौधे लगाए। सज्जन सिंह ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनसे में ऑक्सीजन मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और इनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लेनी चाहिए।
फोटो:1, पौधारोपण करते पुलिस कर्मचारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,