October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब27अक्टूबर*दीपावली की रात्रि हुए झगड़े में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब27अक्टूबर*दीपावली की रात्रि हुए झगड़े में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब27अक्टूबर*दीपावली की रात्रि हुए झगड़े में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी : गुरमती सिंह थाना प्रभारी
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना पुलिस ने दिवाली वाले दिन हुए झगड़े के मामले में सुनील कुमार पुत्र राम कुमार वासी संतनगरी अबोहर के बयानों पर उनपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 288, 26.10.22 भांदस की धारा 324, 323, 148, 427 आईपीसी के तहत शुभम, सौरभ पुत्र जस्सू, विजय पुत्र काली, विक्की पुत्र चरणदास, रिंकू, सुनील, लभ्भु वासी संत नगरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। घायलों की एक्सरा रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो: 5, घायल व्यक्ति व जानकारी देती पुलिस।