पंजाब26जुलाई*नशे की ओवरडोज देकर दोस्त को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी काबू
अबोहर, 26 जुलाई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, चौकी सीडफार्म के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, एएसआई अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दोस्त को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने वाले 5वें आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू पुत्र पंजाब सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। लब्बू काफी समय से चिट्टा बेचने का आदि है। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। नगर थाना पुलिस ने मृतक जसदीप सिंह के पिता रणजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी पक्का सीडफार्म के बयानों के आधार पर उसके बेटे को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 78, 11.05.2022 भांदस की धारा 304 के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इससे पहले चार आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पांचवों आरोपी लवप्रीत उर्फ लब्बू काबू आया है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,