November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18अप्रैल*एडवोकेट गौरी शंकर ने गिरा हुआ मोबाइल लौटा कर दी ईमानदारी की मिसाल

पंजाब18अप्रैल*एडवोकेट गौरी शंकर ने गिरा हुआ मोबाइल लौटा कर दी ईमानदारी की मिसाल

पंजाब18अप्रैल*एडवोकेट गौरी शंकर ने गिरा हुआ मोबाइल लौटा कर दी ईमानदारी की मिसाल
अबोहर, 18 अप्रैल (शर्मा/सोनू): 2 दिन पहले अबोहर वासी इंद्रजीत सेठी का वीवो मोबाइल गिर गया था जो अबोहर के एडवोकेट गोरी शंकर को सडक़ पर गिरा हुआ मिला। उन्होंने उसे लोटाने का फैसला किया । यह फैसला एक ईमानदारी की मिसाल है जो आजकल बहुत कम देखने को मिलती है। एडवोकेट गोरी शंकर न केवल एक ईमानदार व्यक्ति हैं, बल्कि समाज के लिए ईमानदारी का एक प्रेरणास्रोत भी है। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर इंद्रजीत सेठी ने एडवोकेट गोरी शंकर और बार एसोसिएशन अबोहर का दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर गोबिंद लाल टुटेजा, जयदयाल कांटीवाल, नवीन पूनिया, जितेंद्र भोबरिया आदि मौजूद थे।
फोटो:1, मोबाईल लौटाते गौरी शंकर।