पंजाब14नबम्बर*युवाओं को नशे त्यागकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए : खेलमंत्री प्रगट सिंह
पंजाब के खिलाडिय़ों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आज तीसरी बार मैराथन दौड़ अबोहर में करवाई गई। पंजाब के खेलमंत्री प्रगट सिंह ने हरीझंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे हमारा शरीर तंदरूस्त रहता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे त्यागकर खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाडिय़ों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। जिला फाजिल्का की उपायुक्त श्रीमती बबीता कलेर, आयुक्त अबोहर नगर निगम अभिजीत कप्लिश, एसडीएम अमित गुप्ता, एसपी अवनीत कौर, जयवीर जाखड़, संजय जाखड़, मेयर विमल ठठई, मोहनलाल ठठई, मंगतराय बठला आदि मौजूद थे।
फोटो:6, खिलाडिय़ों को हरी झंडी देते खेलमंत्री प्रगट सिंह व युवाओं को सम्बोधित करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 अप्रैल 25* गुमशुदा की हत्या कर शव कुआं में फेंकने में एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
नई दिल्ली29अप्रैल25*समय जगह और टारगेट ये सैन्यबल तय करे,उन्हें खुली छूट-पीएम।
प्रयागराज29अप्रैल25*प्रयागराज में दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी*