पंजाब14नबम्बर*बार एसोसिएशन के सैक्ट्री नवीन पूनिया व पूर्व प्रधान आर.एस. फोर सहित वकीलों ने लिया मैराथन में हिस्सा
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): आज सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई गई मैराथन दौड़ में अबोहर बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ में बार एसोसिएशन के प्रधान सैक्ट्री नवीन पूनिया, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, राकेश भठेजा, मनजीत सिंह जसूजा, प्रवीण धंजू सहित अन्य वकीलों ने ने हिस्सा लिया। आर.एस. फोर व नवीन पूनिया ने सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई जाने वाली मैराथन की प्रशंसा करते कहा कि ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय हैं। इससे शहरवासी खेलों में भाग लेने के लिए जागरूक होंगे।
फोटो:8, दौड़ में भाग लेते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार