पंजाब14नबम्बर*बार एसोसिएशन के सैक्ट्री नवीन पूनिया व पूर्व प्रधान आर.एस. फोर सहित वकीलों ने लिया मैराथन में हिस्सा
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): आज सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई गई मैराथन दौड़ में अबोहर बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ में बार एसोसिएशन के प्रधान सैक्ट्री नवीन पूनिया, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, राकेश भठेजा, मनजीत सिंह जसूजा, प्रवीण धंजू सहित अन्य वकीलों ने ने हिस्सा लिया। आर.एस. फोर व नवीन पूनिया ने सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई जाने वाली मैराथन की प्रशंसा करते कहा कि ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय हैं। इससे शहरवासी खेलों में भाग लेने के लिए जागरूक होंगे।
फोटो:8, दौड़ में भाग लेते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
वाराणसी 2दिसम्बर 25*सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध
कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य इस माह तक पूर्ण कराने के निर्देश*
कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*शंभूनाथ हॉस्पिटल के डाक्टरों ने सेंट सारंग कान्वेंट स्कूल में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप*