August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14नबम्बर*चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14नबम्बर*चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14नबम्बर*चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में एएसआई गुरमेल सिंह दौराने गश्त बाबा रामदेव चौक की तरफ जा रहे थे कि एक मोटरसाईकिल सवार बिना नंबरी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उसे काबू किया गया और दस्तावेज मांगे गए तो वह घबरा गया। पता चला कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू कुमार पुत्र दिवेश कुमार वासी गली नं. 5 गुरूकृपा नगर अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जायेगी कि अब तक उसने कितने मोटरसाईकिल चोरी किये हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी