पंजाब14नबम्बर*चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में एएसआई गुरमेल सिंह दौराने गश्त बाबा रामदेव चौक की तरफ जा रहे थे कि एक मोटरसाईकिल सवार बिना नंबरी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उसे काबू किया गया और दस्तावेज मांगे गए तो वह घबरा गया। पता चला कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू कुमार पुत्र दिवेश कुमार वासी गली नं. 5 गुरूकृपा नगर अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जायेगी कि अब तक उसने कितने मोटरसाईकिल चोरी किये हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली08अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*