पंजाब12जुलाई23*कबाडिय़ा कृष्ण लाल सहित दो चोरों को जेल भेजा
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार ने े गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोपी कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासीी कैलाश नगर अबोहर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 73, 9.7.23 भांदस की धारा 379, 411, आईपीसी के तहत कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासी कैलाश नगर अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी तथा बरामद ऐंगलें।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।