पंजाब12अक्टूबर*पति-पत्नी पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
-जमानत पर रिहा
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी तथा एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि पति पत्नी पर हमला करने वाले चार आरोपियों मुल्लो, दीपा, टीटू, राजवीर वासी बहाववाला को पुलिस ने काबू किया है। उनकी जमानत लेकर मौके पर ही रिहा किया गया है। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने कुलदीप सिंह पुत्र गुरप्यार सिंह के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 9.08.2021 भांदस की धारा 354ए, 323, 341, 325 आईपीसी के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुलदीप सिंह का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने डॉक्टर के पास जा रहे थे कि उक्त चारों ने मारपीट की। जिससे कुलदीप सिंह को गहरी चोटें लगी उसे फरीदकोट रैफर किया गया है। थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि कुलदीप सिंह ने कुछ रोज पहले पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उससे 9 हजार रूपये रिश्वत ली है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी झूठ बोल रहे हैं। इस मामले में कोई पैसे नहीं लिए हैं। बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इसकी जांच करवा सकते हैं। मैंने उच्चाधिकारियों को इस संबंधी बता दिया है।
फोटो:6, जानकारी देते पति-पत्नी व जांच करती पुलिस
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ 22दिसम्यूबर २०२४* यूपीआजतक न्यूज चेंनेल पर राज्य की प्रमुख खबरें
गाजियाबाद22 दिसंबर *लोनी में लगी आग, दो बच्चों की जलकर मौत, मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जको लाना हुआ जानलेवा…
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी