पंजाब11नबम्बर*लूटपाट करने वाले दो आरोपी काबू, चोरी के मामले में एक आरोपी काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 11 नवंबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि छीना झपटी के मोबाईल व चोरी के मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में कुछ लोग मलोट रोड फोकल प्वाईंट पक्कासीडफार्म पर मौजूद हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में लूटपाट व चोरी का सामान बरामद हो सकता है। मौके पर पुलिस ने छापा मारा। दो युवकों लवप्रीत सिंह उर्फ लभ्भु पुत्र पंजाब सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर व राहुल कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र वेद प्रकाश वासी ईदगाह बस्ती अबोहर को मौके से काबू किया। जबकि इसी मामले में तीसरे आरोपी कालू पुत्र बख्शीश सिंह वासी पक्का सीडफार्म मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पांच चोरी के मोटरसाईकिल, एक मोपड, 8 मोबाईल व एक देसी कट्टा 315 बोर का बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 260, 10.11.2021 भांदस की धारा 379, 379बी, 25, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एक अन्य मामले में नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी अजीत सिंह पुत्र जोधा सिंह वासी अजीत नगर को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 261, 11.11.2021 के तहत भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ की जायेगी। इस दौरान कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी व बरामद मोटरसाईकिल व मोबाईल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर3अगस्त25*अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय