पंजाब10अगस्त*420 के मामले में सुनील कुमार जंडवाला हनुवंता बरी
अबोहर, 10 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में 420 के मामले में आरोपी सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह वासी जंडीवाला हनुवंता अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता रजिंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल वासी मौजगढ़ के वकील व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए सुनील कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने राजिंद्र कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 39, 25-05-2018 को सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह वासी जंडीवाला हनुवंता अबोहर व संजय कुमार पुत्र चिंरजी लाल वासी गली नं. 4 अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। संजय कुमार ने उच्चाधिकारियों से जांच लगवाई। जिसके बाद उसे मामले से बाहर निकाल दिया गया था जबकि पुलिस ने सुनील कुमार का अदालत में चालान पेश किया था।
फोटो:5, सुनील कुमार
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*