पंजाब10अगस्त*420 के मामले में सुनील कुमार जंडवाला हनुवंता बरी
अबोहर, 10 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में 420 के मामले में आरोपी सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह वासी जंडीवाला हनुवंता अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता रजिंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल वासी मौजगढ़ के वकील व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए सुनील कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने राजिंद्र कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 39, 25-05-2018 को सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह वासी जंडीवाला हनुवंता अबोहर व संजय कुमार पुत्र चिंरजी लाल वासी गली नं. 4 अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। संजय कुमार ने उच्चाधिकारियों से जांच लगवाई। जिसके बाद उसे मामले से बाहर निकाल दिया गया था जबकि पुलिस ने सुनील कुमार का अदालत में चालान पेश किया था।
फोटो:5, सुनील कुमार
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली6जुलाई25*देश में बढ़ रही गरीबी से चिंतित हैं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी*:
अयोध्या6जुलाई25*पंखे से लटका मिला स्टाफ नर्स का शव
अयोध्या6जुलाई2025*संदिग्ध मोटरसाइकिल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप