पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): हाल ही में बनी अबोहर के आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटने लगी। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ऑन डाट कोरियर ने कहा कि आभा स्केयर में अभी बिल्डिंगें भी अच्छी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई और नई सड़क अभी से टूटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने इस सड़क को बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, आभा स्केयर को जाने वाले टूटी सड़क।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।