पंजाब08नवम्बर*24000 हजार नशीली गोलियां व 18 किलो चुरा पोस्त के मामले का दूसरा आरोपी गुरवंत सिंह पुलिस रिमांड पर
पहले काबू किये गये आरोपी इंद्रजीत को जेल भेजा
अबोहर, 8 नवंबर (शर्मा): 24000 हजार नशीली गोलियां व 18 किलो चुरा पोस्त मामले में दूसरे आरोपी गुरवंत सिंह पुत्र बुध सिंह वासी गंडडी जिला तरनतारन हालाबाद राजस्थान को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जबकि इसी मामले में पहले काबू किये गये आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र रेशम सिंह वासी आशीया के मुल्लनवाला जिला फिरोजपुर को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
गौरतलब है कि थाना खुइयां सरवर प्रभारी अमरिन्द्र सिंह , एएसआई प्रगट सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने गणपति वैक्सींग प्लांट के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में एक ट्राला पीबी 10 एफ एफ 5940 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर ट्राले को रोककर तलाशी ली तो ट्राले में से 24000 नशीली गोलियां व 18 किलो चुरा पोस्त बरामद हुआ था। पकडे गये ट्राला चालक की पहचान इन्द्रजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिह वासी आशीका थाना मल्लवाला जिला फिरोजपुर के रूप में हुई थी। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 3, पकड़ा गया आरोपी व बरामद ट्राला
25 बोतलें शराब आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 8 नवंबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार दौरान गश्त टी प्वाईंट तूतवाला की तरफ जा रहे थे कि एक युवक आता दिखाई दिया जिसके हाथ में प्लास्टिक की कैनी थी। तलाशी लेने पर उसमें से 25 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी पुत्र गुरनाम सिंह वासी गांव तूतवाला के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज कर मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।