पंजाब08दिसम्बर23*अंकित कुमार बने एएसआई,एसएसपी, एसपीडी व डीएसपी अबोहर ने लगाया स्टार लगाकर दी बधाई
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजेपी गौरव यादव ने एक मीटिंग कर ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस मुलाजिमों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत थाना खुईयांसरवर में हैडकांस्टेबल अंकित कुमार को एएसआई बनने का नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। जिसके बाद फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने अंकित को स्टार लगाकर एएसआई बनने की बधाई दी व इसी तरह पूरी ईमानदारी से डयूटी निभाने के लिए पे्रेरित किया। कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह, सबइस्पैक्ट शरणजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह, एएसआई लेखराज व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर लड्डू बांटे गए।
फोटो:1, एएसआई बनने पर अंकित कुमार को स्टार लगाते अधिकारी।
More Stories
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई