May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08दिसम्बर23*खराब सड़कों ने गाड़ियों के मेंटेनेश को किया दुगना

अयोध्या08दिसम्बर23*खराब सड़कों ने गाड़ियों के मेंटेनेश को किया दुगना

अब्दुल जब्बार

अयोध्या08दिसम्बर23*खराब सड़कों ने गाड़ियों के मेंटेनेश को किया दुगना

नेवरा सिपहिया संपर्क मार्ग पर आए दिन होती है टायर फटने की घटना

भेलसर(अयोध्या)रुदौली से अमानी गंज व नवाब बाजार से नयागंज मार्ग व ब्लॉक मवई क्षेत्र की कोटवा सिपाहिया संपर्क मार्ग की जर्जर व खस्ताहाल सड़क से जहां राहगीर व छोटे छोटे स्कूली बच्चे परेशान हैं।वहीं इस खराब सड़क के चलते वाहनों का मेंटेनेंस भी दोगुना बढ़ गया है।गाड़ियों के क्लच प्लेट, टायर व सस्पेंशन भी आए दिन खराब हो रहे हैं।मानो इन सड़को ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया हो।अब तो इस सम्पर्क मार्ग से जानें के लिए राहगीरों को सोचना पड़ता है कि कही गाड़ियों में कुछ नुकसान न हो जाए, इसकी सबसे बड़ी वजह है सड़क का खराब होना।यहीं नहीं रूदौली विधान सभा में दर्जनों सड़कें बद से बदतर हालत में है और क्षेत्र की ज्यादातर सड़के ऐसी नहीं है जिसे गड्ढा मुक्त कहा जा सके।इन सड़कों पर वाहनों को धीमी गति से चलाने पर भी अचानक टायर किसी गड्ढे में चला जाता है जिससे संतुलन बिगड़ जाता है और अचानक आने वाला भार वाहन के कलपुर्जे पर अतिरिक्त दबाव डालकर इन्हें क्षतिग्रस्त कर देता है।
सस्पेंशन व टायर खराब की शिकायतें ज्यादा सुनने को मिलती है। मैकेनिको द्वारा बताया गया कि ख़राब सड़कों पर ज्यादा गाड़ियों की क्लच प्लेट समय से पहले घिस रही हैं। क्योंकि जर्जर सड़क पर अचानक आने वाले झटके से वाहन की रफ्तार कम होती है और दोबारा लोड लेकर वाहन को आगे बढ़ाने से क्लच प्लेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।इससे इंजन ऑयल के समय से पहले जल जाता है और वाहन भी खराब हो जाते हैं। बताया कि चार पहिया व दोपहिया वाहनों में सबसे कॉमन समस्या सस्पेंशन व टायर खराब होने की आ रही है।खराब सड़कों पर गाडिय़ों के सस्पेंशन और टायर समय से पहले ही जवाब दे रहे हैं और गाड़ियों के माइलेज पर भी असर आता है।नेवरा सिपहिया संपर्क मार्ग पर कई गाड़ियों के टायर फट भी चुके हैं लेकिन आज भी यह संपर्क मार्ग अपनी बदहाली की दास्तान सुना रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.