पंजाब07सितम्बर*रिपोर्ट सोनू सिहाग के मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 7 सितंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई जसबीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान के अखबार की रिपोर्टिंग करने वाले सोनू सिहाग से मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपियों बीरू पुत्र कालीचरण वासी अजीत नगर, सुरिंद्र सिंह उर्फ काली वासी अजीत नगर, सन्नी उर्फ रोहित वासी अजीत नगर को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में चौथा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:4, जानकारी देता सोनू सिहाग व पुलिस पार्टी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–