January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब07सितम्बर*रिपोर्ट सोनू सिहाग के मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब07सितम्बर*रिपोर्ट सोनू सिहाग के मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब07सितम्बर*रिपोर्ट सोनू सिहाग के मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 7 सितंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई जसबीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान के अखबार की रिपोर्टिंग करने वाले सोनू सिहाग से मोबाईल व पैसे छीनने वाले तीन आरोपियों बीरू पुत्र कालीचरण वासी अजीत नगर, सुरिंद्र सिंह उर्फ काली वासी अजीत नगर, सन्नी उर्फ रोहित वासी अजीत नगर को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में चौथा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:4, जानकारी देता सोनू सिहाग व पुलिस पार्टी

Taza Khabar