पंजाब07दिसम्बर2022*बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने सोनू रानी को प्रैक्टिश सर्टीफिकेट सौंपा
अबोहर, 07 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धरीवाल, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा द्वारा एडवोकेट सोनू रानी को प्रैक्टिश सर्टीफिकेट सौंपा गया। इस अवसर पर एडवोकेट सिकंदर कपूर, कुलदीप सिंह राजपुरा, श्रवण कुमार, निधि बेरी, चांद कुमार, किरण पिहवाल, कुमार वर्मा, अनमोल सोनी, रोमी वर्मा, सुनील कम्बोज, सुनील मेहरा, कॉजल, निशा आदि मौजूद थे। बार कौंसिल चंडीगढ़ द्वारा सभी वकीलों को जो प्रैक्टिश करते हैं उन्हें सर्टीफिकेट जारी किया जाता है।
फोटो:4, सोनू रानी को प्रैक्टिश सर्टीफिेकट सौंपते बार के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।