पंजाब03मई24*ठाकर आबादी फाटक पर पुल बनाने की मांग
स्कूल बच्चे जान जोखिम में डालकर करते हैं फाटक क्रॉस
अबोहर, 02 मई (शर्मा/सोनू): ठाकर आबादी रेलवे फाटक पर समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने पुल बनाने की मांग की है। इनका कहना है कि फाटक जब बंद होता है तो स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस फाटक को क्रॉस करते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस फाटक से गुजर कर सैंकड़ों बच्चे सरकारी कन्या स्कूल व सरकारी सी.सै. स्कूल लडक़े में जाते हैं। यदि इस फाटक पर पुल बना दिया जाये तो विद्यार्थियों को काफी सुविधा हो जायेगी और कोई खतरा भी नहीं रहेगा।
फोटो:2, जान जोखिम में डालकर फाटक क्रॉस करते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*लाला जुगल किशोर की 300 करोड़ की संपत्ति जब्त*
अयोध्या30अक्टूबर25*एसपी ग्रामीण ने खुद बढ़कर व्हीलचेयर से कराया मार्ग पार,श्रद्धालुओं ने सराहा पुलिस की सेवा भावना*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*