पंजाब03जुलाई23*5500 नशीली गोली आरोपी नारायण सिंह को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी राजवीर सिंह ने 5500 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी नारायण सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी घटियांवाली बोदला जिला फाजिल्का को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी नारायण सिंह के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 85, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
औरैया4जून25**महेवा: धर्म का सौदा कर रही भाजपा, दादरपुर की घटना चिंताजनक — रविन्द्र गुप्ता**
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।