पंजाब03जुलाई23*14,600 नशीली गोलियों के आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर पुलिस 14600 नशीली गोली आरोपी दोनों युवक सुनील कुमार पुत्र बलवंत सिंह, दलीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र बलवीर सिंह वासी मौजम तहसील थाना फाजिल्का को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा इनकी निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी नरपत सिंह पुत्र संगत सिंह वासी मालियो का बास को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुनील कुमार व दलीप सिंह को 14600 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।
फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें