पंजाब01अक्टूबर*सुशील सियाग की माता लक्ष्मी देवी की रस्म पगड़ी 3 अक्टूबर को राजनेताओं सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा सियाग परिवार के निवास पर जाकर जताया गया शोक
अबोहर, 01 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): सरपंच यूनियन ब्लॉक अबोहर के पूर्व अध्यक्ष सरपंच सुशील सियाग तथा आशीष सियाग की माता की रस्म पगड़ी 3 अक्टूबर सोमवार को उनके निवास स्थान गांव ढींगा वाली पर संपन्न होगी।सियाग के परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों द्वारा सांत्वना देने का सिलसिला जारी है।जिनमें प्रमुख राजनैतिक और समाजिक शख्शियतों में जयवीर जाखड़,राजेश जाखड़,जिला परिषद फतेहाबाद के चेयरमैन चौधरी राजेश सुनीता कस्वां,पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार जगतार सिंह कंग,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह सियाग,गुरतेज सिंह घुडिय़ाना,मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन धनपत राय सियाग,संघ प्रमुख महेंद्र सरस्वा इत्यादि शामिल रहे।इसी तरहं इलाके के अन्य गणमान्य नागरिक भी श्री सियाग के निवास स्थान पर पहुंचकर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं।
फोटो:3, स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*