पंजाब फाजिल्का31अगस्त*हेज के लिए विवाहिता व बच्ची को घर से निकाला कार्यवाई की मांग
अबोहर, 31 अगस्त (शर्मा): गुरचरणजीत कौर पत्नी मंदिर सिंह पुत्र अमर सिंह वासी चक्क खोहेवाला बोदला, हालाबाद सीडफार्म पक्का अबोहर ने फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसे उसके ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर घर से निकाला गया है। उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। उसके पति मंगल सिंह पुत्र अमरीक सिंह, अमरीक सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, राजकौर पत्नी अमरीक सिंह, जेठ मनजीत सिंह पुत्र अमर सिंह, ननद गुरप्रीत कौर पुत्री अमरीक सिंह वासी चक खोहे वाला बोदला थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। गुरचरणजीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 10 फरवरी 2020 को मेरे नानके गांव रूहाडि़ंयांवाली में सिख रीति रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद मुझे ससुराल वाले ताने मारने लगे। इसी दौरान मैंने बच्ची को जन्म दिया जो बड़े आपे्रेशन से हुई। उसके मेरा पति, सास, जेठ व ननद दहेज के लिए परेशान करने लगे और मुझे घर से निकाल दिया और मेरा मोबाईल भी छीन लिया। इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो1, जानकारी देते गुरचरणजीत कौर व उसकी मां।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास18अगस्त25*सासाराम से राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत लालू बोले मोदी -भाजपा को हर हाल में रोकना है*
नई दिल्ली18अगस्त26*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*लखनऊ 18 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य समाचार*