January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब अबोहर09जनवरी2023*प्रह्लाद खाटवां पर हमला करने वाले कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अदालत में पेश किया, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब अबोहर09जनवरी2023*प्रह्लाद खाटवां पर हमला करने वाले कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अदालत में पेश किया, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब अबोहर09जनवरी2023*प्रह्लाद खाटवां पर हमला करने वाले कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अदालत में पेश किया, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई गु्रप के सदस्य संदीप सिंह उर्फ काला जठेडी निवासी सोनीपत हरियाणा को आज अबोहर की अदालत में प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरा तहसील परिसर छावनी में तब्दील हो गया जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। काला जठेडी को तिहाड जेल से यहां पर बुलेट पु्रफ गाडी में लाया गया इस दौरान उसे अदालत में पेश कर 7 दिनों का पुलिस रिमाड लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करेगी ताकि खांटवा मामले में लारेंस बिश्रोई के संबंध में जानकारी हासिल की जा सके कि उस घटना में और कौन कौन लोग शामिल थे। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।
फोटो:1, अदालत के बाहर खड़ी पुलिस, गैंगस्टर को ले जाती पुलिस व आरोपी संदीप उर्फ काला (फाईल फोटो)।

Taza Khabar