पंजाब 30 मई 2024* अरूट जी महाराज की शुभ जयंती पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
अबोहर, 30 मई (शर्मा/सोनू): 30 मई को पूरे संसार में अरोड़वंश समाज के स्थापत करने वाले अरूट जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। वहीं अबोहर में अरोड़वंश चौक पर अरोड़वंशयों के द्वारा अरूट जी महाराज की जयंती सुबह 7:30 से धूमधाम से मनाएगी। जहां पर शहर की बहुत सारी बड़ी-बड़ी शक्तियों ने अपने अरूट जी महाराज को फूल अर्पण किया और सभी अरोड़वंश समाज के भाइयों को बधाई दी। इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सफलहरप्रीत सिंह ने भी अरूट जी महाराज को फूल अर्पण किया और सभी अरोड़वंश के साथियों को बधाई दी और कहा, अरोड़वंश समाज जहां बिजनेस में बहुत तरक्की करता है और सामाजिक कार्य में बहुत काम करता है पर वहीं कहीं ना कहीं राजनीतिक दौड़ में समाज की कमी पाई जाती है और उसे पूरी करने के लिए सभी अरोड़वंश समाज के लोगों को एकजुट होकर चलने के लिए कहा। उन्होंने सभी अबोहर वासियों वो और अरोड़वंश समाज को अरूट जी महाराज की जयंती की बधाई दी।
फोटो:1, अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट करते एडवोकेट हरप्रीत सिंह व उनका बेटा सफल हरप्रीत सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश