पंजाब 29 मार्च 2024* 170 ग्राम हैरोईन आरोपी पुलिस रिमांड पर
अबोहर 29 मार्च (शर्मा, सोनू):फाजिल्का के एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन द्वारा जिले को नशा मुक्त करने के लिये मुहित चला रखी है उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना नं 1 के प्रभारी नवदीप सिंह , सीड फार्म पक्का प्रभारी राजबीर सिंह , एएसआई मनदीप सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने टी प्वाईंट सीड फार्म पक्का मलोट अबोहर रोड पर मौजूद थे कि सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में से 170 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पकडे गये व्यक्तियों की पहचान प्रेम सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी बारेका सदर फिरोजपुर व गुरमीत सिंह पुत्र हंसा सिंह वासी हसते के फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो नं 2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा03जुलाई25* थाना वृन्दावन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाँछित 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मथुरा03जुलाई25* थाना बरसाना पुलिस द्वारा अपमिश्रित पनीर निर्माण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त डेरी संचालक को किया गिरफ्तार
मथुरा03जुलाई25* जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त/चैकिंग