पंजाब 29 मार्च 2024* 170 ग्राम हैरोईन आरोपी पुलिस रिमांड पर
अबोहर 29 मार्च (शर्मा, सोनू):फाजिल्का के एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन द्वारा जिले को नशा मुक्त करने के लिये मुहित चला रखी है उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना नं 1 के प्रभारी नवदीप सिंह , सीड फार्म पक्का प्रभारी राजबीर सिंह , एएसआई मनदीप सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने टी प्वाईंट सीड फार्म पक्का मलोट अबोहर रोड पर मौजूद थे कि सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में से 170 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पकडे गये व्यक्तियों की पहचान प्रेम सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी बारेका सदर फिरोजपुर व गुरमीत सिंह पुत्र हंसा सिंह वासी हसते के फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो नं 2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….