पंजाब 27 फरवरी 2024* देसी पिस्टल सहित काबू किए गए राहुल कुमार को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 26 फरवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी अरूण मुंडन व थाना प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सर्बजीत सिंह ने देसी पिस्टल सहित काबू किए गए आरोपी राहुल कुमार पुत्र धर्मवीर वासी गली नं.3 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बहाववाला गुरमीत सिंह व शरण जीत सिंह एएसआई चौकी प्रभारी बजीतपुर भोमा व अन्य पुलिस पार्टी ने राहुल कुमार पुत्र धर्मवीर वासी गली नं.3 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दूसरा आरोपी आकाश वासी गंगानगर फरार है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ बहाववाला थाना में मुकदमा नं. 18, 22.2.24, 25, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ24मई25* के सीबीआई कार्यालय के बाहर एएसआई वीरेंद्र सिंह पर धनुष-बाण से हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
झारखंड24मई25*लातेहार में मारे गए दो खूंखार नक्सली, एक पर 10 तो दूसरे पर था 5 लाख रुपये का इनाम*
*नई दिल्ली24मई25फिर डरा रहा कोरोना, दिल्ली से केरल तक बढ़े Covid-19 के मामले; अब तक सामने आए इतने केस*