September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 27 जून 2024* अबोहर रेलवे का भव्य निर्माण जारी, तिरंगा बढ़ा रहा रेलवे स्टेशन की शान

पंजाब 27 जून 2024* अबोहर रेलवे का भव्य निर्माण जारी, तिरंगा बढ़ा रहा रेलवे स्टेशन की शान

पंजाब 27 जून 2024* अबोहर रेलवे का भव्य निर्माण जारी, तिरंगा बढ़ा रहा रेलवे स्टेशन की शान

 

 

 

संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

अबोहर, 27 जून (शर्मा/सोनू) : अबोहर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरी जोरों पर चल रहा है। इस रेलवे स्टेशन के लिए विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से प्रधानमंत्री द्वारा 22 करोड़ रूपये की ग्रांट जारी की गई थी। स्टेशन के बाहर भव्य तिरंगा ध्वज लगाया गया है जो अबोहर के साथ-साथ स्टेशन की शान बढ़ा रहा है। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा अबोहर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के साथ जोड़ा गया है जिसके तहत इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां कारों व बाईकों की अलग अलग पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा यात्रियों के लिए विश्रामघर बनाया गया है।
फोटो:5 अबोहर रेलवे स्टेशन

Taza Khabar