August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23 सितम्बर 2023* नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा

पंजाब 23 सितम्बर 2023* नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा

पंजाब 23 सितम्बर 2023* नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 23 सितम्बर 2023* नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन व नगर थाना 1 के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 7000 नशीलीगोलियोंं सहित पकड़े गए आरोपी काबल सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में दूसरा आरोपी बूटा सिंह अभी फरार है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने फाजिल्का चुंगी के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि काबल सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी अजीत नगर व बूटा सिंह पुत्र बलराम उफ बल्ला वासी कंधवाला राजस्थान से नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने छापा मारकर काबल सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की जबकि बूटा सिंह फरार हो गया। बैग की तलाशी लेने पर उससे 7000 नशीली गोलियां बरामद हुई। नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 185, 18.9.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत काबल सिंह व बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में बूटा सिंह अभी फरार है। उसे पकडऩे के लिए छापामारी जारी है।

फोटो:  पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar