पंजाब 23 नवम्बर 2023* गंदे पानी की निकासी बंद होने के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया धरना, एसडीएम के आश्वासन के बाद उठाया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 नवम्बर 2023* गंदे पानी की निकासी बंद होने के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया धरना, एसडीएम के आश्वासन के बाद उठाया
अबोहर, 23 नवम्बर (शर्मा/सोनू)। कंधवाला रोड़ स्थित ग्राम पंचायत ढाणी विशेषरनाथ से गंदे पानी की निकासी बंद होने के विरोध में आज ग्रामीणों ने सडक पर चक्का जाम किया। जिससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी लाईनें लगी रही। धरनाकारी लोगों का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का स्थाई हल नहीं होता वे अपना धरना लगातार जारी रखेंगे और यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढाणी विशेषरनाथ के घरों से निकला हुआ गंदा पानी सरकारी खालों के माध्यम से जिमीदारों के खेतों में जाता है। जिस पर जिमीदारों ने खेतों को शुद्ध पानी की मांग को लेकर नहरी विभाग में केस दायर किया और केस जीतने के बाद विभाग ने भूमिगत पाईपें बिछाने का कार्य शुरू कर दिया। जिसका ढाणी विशेषरनाथ के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। गत दिवस जब नहरी विभाग की टीम खाले के स्थान पर पाईपें बिछाने पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसका पता चलते ही उपमंडल मजिस्ट्रेट ने दो दिनों के लिए अस्थाई तौर पर पाईपें बिछाने का कार्य रोक दिया। इधर दोपहर बाद एसडीएम रविंद्रपाल सिंह अरोड़ा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना उठा लिया। आज धरने के दौरान गांव के पूर्व सरपंच रुपेन्द्र सिंह, मौजूदा सरपंच रनवीर सिंह, पंंचायत मैम्बर सुनील कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण लाल, हेतराम आदि सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे। फोटो: 5 मौके पर पहुंचे एसडीएम लोगों को आश्वासन देते।
–फोटो: 5 मौके पर पहुंचे एसडीएम लोगों को आश्वासन देते।
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
मथुरा 27 दिसंबर 2024* एक महिला की हत्या करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 27 दिसंबर 2024* घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
रूड़की27दिसम्बर24*पवित्र देवभूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार सहित हुई हल्की बूंदाबांदी से पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला…*